Spread the love
आवाज ए हिमाचल
1 जनवरी। कोहरे के कारण वेस्ट यूपी में हादसों का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। साल के पहले ही दिन शुक्रवार को बागपत और बुलंदशहर में सुबह घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए और इस हादसे में कई लोग घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचएआइ की टीम और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में अगवाल फ्लाईओवर के निकट करीब 10 वाहन घने कोहरे के कारण आपस में टकराए। हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं अभी वाहनों को हाईवे से हटाने का कार्य चल रहा है।

बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण करीब 50 वाहन आपस में टकरा गए। खेकड़ा पुलिस की गाड़ी में भी टक्कर मार दी। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए। ज्यादातर घायल खुद ही अपने दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य पर चले गए। कई घायलों को जिला अस्पताल व अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। खेकड़ा थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है कि 50 से ज्यादा वाहन आपस में टकराए हैं। एक्सप्रेस-वे जाम न हो इसलिए रूट डायवर्जन किया गया है। हाइवे पर अभी राहत कार्य चल रहा है।