बीसीसीआई ट्राफी में भाग लेने वाली चम्बा की पहली खिलाड़ी बनी नैंसी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

            विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )

27 अक्तूबर। जिला चम्बा के छतराड़ी की मूल निवासी व क्रिकेट खिलाड़ी नैंसी शर्मा बीसीसीआई की ओर से जयपुर में करवाई जा रही वूमन अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में दमखम दिखाएंगी। इसके साथ ही वह चैलेंजर ट्राफी में भाग लेने वाली चम्बा की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। नैंसी का चयन हाल ही में संपन्न हुई वूमन-19 अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत हुआ है। नैंसी के चैलेंजर ट्रॉफी में हुए चयन को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन चम्बा के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार करते हुए नैंसी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्रिकेट एसोसिएशन चम्बा के जिला संयोजक मनुज शर्मा ने कहा कि,

नैंसी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर यह साबित कर दिया है, कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन की बदौलत एक दिन देश का भी नेतृत्व करेंगी। नैंसी ने जिस मेहनत व लगन से अपनी प्रतिभा को निखारा है। वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने जिला चम्बा की किशोरियों व युवतियों से आह्वान करते हुए कहा कि नैंसी से प्रेरणा लेकर बेहतर खिलाड़ी बनने की दिशा में लगातार मेहनत करती रहें। एक दिन ऐसा भी आएगा कि जिला चम्बा से काफी संख्या में बेहतर महिला खिलाड़ी निकलेंगी। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है,

ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 25 अक्टूबर से शुरू हुई प्रतियोगिता आगामी सात नवंबर तक चलेगी। जिसमें नैंसी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नजर आएंगी। मनुज शर्मा ने कहा कि जब भी जिला चम्बा का कोई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है तो जिला के लोगों की उससे आस बढ़ जाती है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन सहित लोगों की शुभकामनाएं नैंसी के साथ हैं। वह प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिला चम्बा का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *