बिना किसी कारण के शिक्षण संस्थानों में स्टाफ को आने की मनाही

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 अप्रैल। बोर्ड व कालेज एग्जाम स्थगित होने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि स्कूल व कालेजों में 21 अप्रैल तक अवकाश रहेगा। इस बीच विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने यह भी कहा है कि अगर स्कूल प्रिंसीपल शिक्षक गैर शिक्षकों की ड्यूटी लगाते भी है, तो उन्हें उचित कारण बताना होगा। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि कोविड के चलते पहले भी शिक्षक व गैर शिक्षकों को अवकाश दिया गया था। अभी केवल उसी स्टाफ को आने के आदेश दिए थे, जिनकी परीक्षाओं में ड्यूटी थी। लेकिन गुरुवार से अगर प्रिंसीपल को बेहद आवश्यक लगता है, तो ऐसे में दाखिले के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। बेशर्ते की छात्र स्कूलों में दाखिले के लिए आ रहे हो।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल प्रिंसीपल को जारी आदेशों में कहा गया है कि स्कूलो में कोविड की गाइडलाइन का पालन किया जाएं। अगर कोई शिक्षक गैर शिक्षक स्कूलो में आते भी है, तो उन्हें भी पूरी एहतियात बरतनी होगी।  बता दें कि शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार की नौ अप्रैल के आदेशों को 21 अप्रैल तक जारी रखा है। अहम यह है कि अभी तक ड्यूटी के अनुसार शिक्षक गैर शिक्षकों को स्कूलों में बुलाया जा रहा था। अब अगर कोविड की स्थिति 21 अप्रैल के बाद भी नहीं सुधरती है, तो सरकार उसके बाद भी स्कूलों को बंद रख सकती है। फिलहाल कोविड के बउ़ते मामलों को देख परीक्षाएं रद्द करने के साथ ही शिक्षक गैर शिक्षकों को अवकाश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *