कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते प्रशासन हुआ सर्तक,सभी उपमंडल कार्यालयों में स्थापित होंगे कंट्रोल रूम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

15 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन एक बार फिर सतर्क हो गया है। इसी को मद्देनजर रखते कांगड़ा जिला में सभी एसडीएम, विकास खंड अधिकारी की कोरोना के दूसरे चरण में मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए विडियो कान्फ्रेसिंग माध्यम से सुझाव दिए गए और सभी उपमंडल कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाने को कहा गया ताकि अगर कोई परिवार व व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव आ जाता है तो उसकी सूचना मिल सके। इनको सैंटर को डीडीएम से सीधा जोड़ा जाएगा। नूरपुर विकास खंड अधिकारी डॉ रोहित शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डीसी कांगड़ा व एसपी कांगड़ा की अध्यक्षता से सभी एसडीएम, विकास खंड अधिकारियों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। जिसमें कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए विभिन्न पहलूओ पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसमें यह कहा गया कि सभी उपमंडल अधिकारी कार्यालयों में एक कन्ट्रोल सैंटर वनाया जाएगा जो सीधा डीडीएम सैंटर से जुड़ा होगा।जो भी व्यक्ति पोस्टिव आता है उसकी जानकारी उसपर दी जाएगी और उससे आगे हेल्थ विभाग व पुलिस विभाग व पंचायती राज के चुने प्रतिनिधियों को दी जाएगी। पंचायती प्रतिनिधि खास करके प्रधानों से अनुरोध रहेगा कि उन्हें जो भी सैंटर सूचना मिले उसपर तुरन्त कार्यवाही करें।जो भी व्यक्ति या परिवार है उसे आइसुलेशन करें और साथ में ही हेल्थ और पुलिस विभाग का सहयोग करें व प्रभावित परिवार की हर जरुरत का ध्यान रखें। चाहे वह दवाई हो, राशन हो उन्हें पहचाने की व्यवस्था करें।जैसा हमने पिछले साल किया था वैसे ही सहयोग की अपेक्षा इस साल भी है और वह वहां जाकर कोरोना प्रोटोकॉल को भी करवाने की कोशिश करें और जानकारियां हमारे साथ भी शेयर करें। इसी तरह जानकारियों का आदान प्रदान होगा तो हम जल्द ही इस बीमारी से लड़ पाएंगे और आप अपना और अपने परिवार का भी ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *