आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
13 फरवरी।हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा बिलासपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बागी बिनौला के गांव बागी में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा बिलासपुर द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजकुमार ने वित्तीय अनुशासन पालन करने की जानकारी दी। उन्होंने बैंक से जुड़ने वह बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा बिलासपुर में कार्यरत सहायक प्रबंधक नवीना शर्मा ने लोगों को सरकार द्वारा अधिकृत वितीय संस्थाओं से ही ऋण लेने तथा उसको अच्छी तरह से उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल भुगतान के विभिन्न तरीकों तथा मोबाइल वाॅलेट, बैंकिंग, अटल पैंशन योजना, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई के साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रही कैश लैस अभियान तथा जन धन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साथ में कैशलेस बैंकिंग उपयोग करते समय सावधानियां तथा एटीम की सुरक्षा के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में बैंक की ओर से देवेंद्र, के अलावा ग्राम पंचायत बिनौला की प्रधान आशा देवी सचिव ज्ञानचंद वार्ड सदस्य रमेश व अन्य करीब साठ लोगों ने हिस्सा लिया।