Spread the love
आवाज ए हिमाचल
मीना ठाकुर,स्वारघाट (बिलासपुर)
25 मार्च। नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मंदिर के समीप गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ जा रहा एक बलकर ब्रेक छोड़ने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
इस हादसे में बलकर चालक दर्शन सिंह निवासी मोगा पंजाब बुरी तरह से घायल हो गया , जिसे पीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के माध्यम से स्वारघाट अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उसका उपचार चला हुआ है । हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है । इस हादसे में ग़नीमत यह रही कि सामने से कोई भी वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।