Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
21 जून।पुलिस थाना परवाणू के तहत एक स्कूटी की दूसरी स्कूटी से टक्कर होने से एक व्यक्ति घयाल हो गया।घायल को स्थानीय अस्पताल में उपचार देने के बाद PGI रेफर कर दिया है।पुलिस ने सुरिंद्र सपुत्र अवतार सिंह निवासी पंचकूला हरियाणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वे अपने साथी मुकेश भंडारी के साथ स्कूटी HR 49G 1754 में जा रहा था तो सेक्टर दो में एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी से उन्हें टक्कर मार दी।इस दौरान उन्होंने लड़ाई झगड़ा भी किया।घयाल मुकेश को ESI अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद PGI रेफर कर दिया है।DSP योगेश रोल्टा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।