Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
27 जुलाई।शिमला से चंडीगढ़ आ रही हरियाणा रोडवेज की बस परवाणू टीटीआर के पास संतुलन खो बैठने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में 30 से 35 यात्री सफर कर रहे थे।बस नंबर एचआर 68-9619 टीडीआर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें तीन महिलाएं और चार पुरुष घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय ESI अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।हादसे में उमा देवी धर्मपुर, कुलदीप कौर लुधियाना, हरभजन कौर करनाल, ईश्वर सिंह हिसार घायल हुए है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने इसकी पुष्टि की है।