Spread the love
आवाज ए हिमाचल
शांति गौत्तम, बीबीएन
6 जनवरी। पीएनबी की नालागढ़ शाखा में जमा एक व्यक्ति की 3.27 लाख की राशि धोखे से निकालने का पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मेवा सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव व डाकघर मलकपुर जिला रोपड़ पंजाब ने बताया कि इसका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक नालागढ़ शाखा में है।
इसके इस खाते से किसी ने 3,27,000 रुपये निकाल लिए है, जिसका इसे ज्ञान नहीं है। एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।