पंचायत चुनाव हिमाचल: ऊना में पुलिस ने शुरू की हेल्पलाइन

Spread the love
आवाज ए हिमाचल

13 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में  पंचायत चुनाव पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस हेल्पलाइन शुरू की गई है। पंचायती राज चुनाव के दौरान सूचनाओं की प्राप्ति के लिए ऊना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 8219477707 को हेल्पलाइन के रूप में इस्तेमाल करेगी। इस हेल्पलाइन पर कहीं पर भी हुड़दंग या अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी। सीमावर्ती जिला होने के कारण पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पंजाब से सटे इलाकों पर पुलिस अतिरिक्त फोकस कर रही है। पुलिस ने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए बाकायदा क्यूआरटी भी गठित की है। ताकि हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जा सके। सीसीटीवी के जरिये भी संवेदनशील जगहों की निगरानी की जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया है।

बूथों की सुरक्षा के अलावा पुलिस ने इन दिनों गश्त को भी बढ़ा दिया है। संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दे दिए हैं। खुफिया तंत्र के जरिये पुलिस पहले से ही हर तरह की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पंचायत चुनाव में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो पुलिस की क्यूआरटी तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि जिला में पंचायत चुनाव के लिए 308 अतिरिक्त पुलिस जवान पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 245 पंचायत के मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर अलग-अलग रैंक के करीब 650 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *