नैनो कार में मिली चरस की खेप

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल

4 नवम्बर : मंडी के बल्ह पुलिस ने नैनो कार में चरस की खेप लेकर जा रहे एक कपड़ा व्यापारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल् की है। जोकि आरोपित रिवालसर में कपड़े की दुकान करता है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गलमा मझयाली मार्ग पर थाना प्रभारी की अगुआई में मंगलवार दोपहर बाद वाहनों की जांच के लिए नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान नैनो कार को रोककर तलाशी ली तो कपड़ों के ढेर के तीचे छिपाकर रखी 3.277 किलोग्राम चरस की खेप मिली। आरोपित काफी समय से चरस बेचने का काम करता था। जिस कारण पुलिस उस पर नजर बनाए हुए थी। चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करनी थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बल्ह पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने आरोपित से चरस की खेप पकड़े जाने की पुष्टि की है। आरोपित को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *