Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी,नादौन
17 नवंबर।नादौन उपमंडल के गांव बल्ह पटियाल में उस समय हड़कंप मच गया,जब खेतों में बिजाई करते समय चालक ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिससे, उस की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार (40) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव बल्ह पटियाल अपने खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहा था ।
बिजाई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। अजय कुमार ने ट्रैक्टर से छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गई।
पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।