Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
15 जुलाई।स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अस्तु कलश लेकर शाहपुर ब्लॉक् कांग्रेस अध्य्क्ष सुरजीत राणा लंज पहुंचे।अस्तु कलश को प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विधिवत तरीके से नम आंखों के साथ साई बाबा मंदिर में आरती के साथ रखे।आज रात भर अस्तु कलश साई बाबा मंदिर में रहेंगे तथा कल सुबह 8 बजे साई मंदिर से होते हुए खास लंज ,मनेई,लपियाना,हारचक्कियां,हरनेरा चौक, डोहव,39मील,द्रम्मण,शाहपुर,गोरडा,भनाला,बासा, खरीडी,तल माता चरण पताका, दरिणी,रेहलू, दरगेला,रैत,तक अस्तु कलश यात्रा निकाली जाएगी।