दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

28 मई। देश की राष्ट्रीय दिल्ली में अब चरणबद्ध तरीके से कोरोना बंदिशों में छूट मिलने वाली है। यानी कि दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलने का ऐलान किया है।दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में यहां पॉजिटिविटी रेट 1.5 प्रतिशत रही और कोरोना के करीब 1100 नए मामले आए हैं।
इसे देखते हुए निर्माण कार्यों और फैक्टरियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। लॉकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे तक चलेगा।उसके बाद हम अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां फिर से खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढऩे न लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *