आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
16 दिसंबर: धनेटा के साथ लगते मान खड्ड के साथ सटे क्रिकेट स्टेडियम डोहग में स्थानीय युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि किसी बड़े नेता या समाजसेवी से परहेज करते हुए युवाओं ने इसका शुभारंभ अपने बीच के ही युवा साथी सुनील कुमार सिद्धु से करवाकर नई मिसाल कायम की ।
आयोजन में कुल 145 टीमें भाग ले रही हैं जिसमे विजेता टीम को 8100 व उपविजेता टीम को 5100 का पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यातिथि सुनील ने अपनी तरफ से आयोजकों को 3100 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की।सुनील पेशे से मोटिवेटर हैं जो कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को जीवन के संघर्षों के मुक़ाबला कैसे करना है, उसका प्रशिक्षण देते हैं। उन्होंने युवाओं को खेल को खेल भावना से खेलने तथा नशे से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर रजाक, मोहित ,लक्कू, अजय, संजय, अंकुश, तरुण सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।