Spread the love
आवाज ए हिमाचल
26 जुलाई। पुरुष तीरंदाजी डबल्स में भारत क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर ओलिंपिक की रेस से बाहर हो गया है। दक्षिण कोरिया की टीम ने सीधे सेटों में टीम इंडिया के तीरंदाजों को 6-0 से हराया।
अपना चौथा ओलिंपिक खेल रहे अचंता शरत कमल ने शुरू में पिछडऩे के बाद अच्छी वापसी करते हुए टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश की लिया है, वहीं महिला एकल में सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई हैं।
शरत कमल ने 49 मिनट तक चले इस मैच में पुर्तगाल के 20वीं वरीयता प्राप्त टियागो अपोलोनिया को 4-2 से जीत दर्ज की। सुतिर्था पुर्तगाल की ही फूयू से एकतरफा मुकाबले में 0-4 से हार गई, जिससे उनके ओलंपिक सफर का अंत हुआ।