जोगेंद्रनगर में लंबे अरसे बाद फिर कोरोना का कहर छाया, एक सप्ताह में 20 संक्रमित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

15 अप्रैल। मंडी जिला के उपमंडल जोगेंद्रनगर में लंबे अरसे बाद फिर कोरोना का कहर बरपा है। समूचे उपमंडल में कोरोना की लहर देखने को मिली है। नगर परिषद भी कोरोना संक्रमितों की चपेट में आ गई है। इन दिनों करीब दस  सक्रिय मामले कोरोना संक्रमित  नगर परिषद में एक्‍टिव हैं उपमंडल में यह आकडा लगभग 20 तक है  एक संक्रमित होम आइसोलेशन पर रखी महिला को बीते कुछ दिन पहले कोविड केयर सेंटर सुंदरनगर भी रैफर करना पड़ा है रोजाना अस्पताल में कोविड संक्रमित के मामले आ रहे हैं। पिछले साल की बात करें तो जोगेंदर उपमंडल में आठ सो से अधिक मामले कोरोना संक्रमितओं के दर्ज हुये थे इस साल भी कोविड ने प्रदेश भर में तेजी से रफ्तार पकड़ ली है।

जिला मुख्यालय में कोरोना का कहर है

सिविल अस्पताल जोगेंदर के एस एम ओ डा रोशन लाल कोंडल ने कहा है कोविड के मरीजों को होमआ इसोलेशन पर रखा गया जिन्हें बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है लोग कोविड को हल्के में ना लें मास्क  का नियमित उपयोग के साथ समाजिक दूरी पर जागरूक रहें। एसडीएम अमित मैहरा ने कोविड की इस जंग में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि जोगेंदर उपमंडल में कोरोना संक्रमितओं को बेहतर उपचार अस्पताल के चिकित्सक दिला रहें लोग ऐतिहात बरतें ओर प्रशासन के आदेशों की पालना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *