Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर
27 जून।जोगिंद्रनगर उपमंडल के मटरू पंचायत के भजराला गांव में अनाथ हुई लड़कियों की सहायता के लिए अब लोग और अन्य संस्थाएं आगे आ रहीं हैं।अब लड़कियों के पालन पोषण करने के लिए उनके बुजुर्ग दादा ही शेष रह गए हैं। इसी बीच पिछले कल जोगिंदर नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार वालों को ढांढस बंधाया और लड़कियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की।राकेश धरवाल ने कहा कि इस विकट स्थिति में वह परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं और भविष्य में भी किसी भी तरह की सहायता करने में हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह लोगों की सहायता के लिए हमेशा आगे आएं हैं और इसी तरह से लोगों की सहायता करते रहेंगे।