जस्टिस मेहर चंद महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट खनियारा में संचालित करेगा मल्टी-स्किल एंड करियर काउंसलिंग इंस्टीट्यूट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बीट्टू सुर्यवंशी, धर्मशाला

27 दिसंबर।धर्मशाला के समीप खनियारा में मल्टी-स्किल एंड करियर काउंसलिंग इंस्टीट्यूट खोलने के लिए जस्टिस मेहर चंद महाजन विद्यापति पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। जस्टिस मेहर चंद महाजन विद्यापति पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट जल्द ही खनियारा में एक मल्टी-स्किल एंड करियर काउंसलिंग इंस्टीट्यूट खोल रहा है, जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला फर्नीचर, लैब उपकरण, कंप्यूटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने में मदद करेगा।

इस संस्थान में शॉर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट कोर्स संचालित किए जाएंगे और स्थानीय युवाओं को तत्काल नौकरी के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। भारतीय उद्योग परिसंघ पाठ्यक्रमों के लिए कर्रिकुलम प्रदान करेगा और छात्रों के प्लेसमेंट में भी मदद करेगा। एमओयू पर रोटरी क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष रोटेरियन मिलाप नैहरिया और ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक महाजन ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर क्लब के सचिव रोटेरियन डॉ. सतीश सूद, रोटेरियन संग्राम गुलेरिया, रोटेरियन डॉ. वाईके डोगरा, रोटेरियन डॉ. विजय शर्मा, रोटेरियन डॉ. अश्विनी कौल, रोटेरियन वीरेंद्र परमार, रोटेरियन प्रोफेसर योग राज पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे। देश के सर्वोच्च न्यायालय के तीसरे मुख्य न्यायाधीश व महाराजा हरि सिंह के शासनकाल में जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री रहे जस्टिस मेहर चंद महाजन के नाम पर संचालित जस्टिस मेहर चंद महाजन विद्यापति पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का सामाजिक कार्य, डीएवी संस्था के लिए विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *