Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
1 नवम्बर : शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ठियोग के किलरा गांव के सीमावर्ती जंगल में शनिवार को आग भड़क गई। यह आग साथ लगते क्षेत्र में जा पहुंची।
जहां पर आग लगी थी वहां पर युवक शौच के लिए गया था। इसी बीच वह आग चपेट में आया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर गए और आग को बुझाया गया।
लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक ऊना जिला के हरोली का रहने वाले बताया जा रहा है। युवक ठियोग में मजदूरी का काम करता था। डीएसपी ठियोग के अनुसार इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।