आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। एयर इंडिया ने विमानन क्षेत्र में सोमवार को उस समय इतिहास रच दिया जब सैन फ्रांसिस्को से बंगलूर की नॉन-स्टाप उड़ान में सभी महिला पायलट 238 विमानयात्रियों को लेकर यहां पहुंची। भारतीय शहर के लिए सबसे लंबे 13,993 किलोमीटर नॉन-स्टॉप रूट में 17 घंटों का हवाई सफर तड़के 3.07 बजे पूरा हुआ। रविवार को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरे बोइंग 777-200एलआर की कमांड कैप्टन जोया अग्रवाल के हाथों में थी और कॉकपिट में उनके साथ कैप्टन पपागिरि तनमई , कैप्टन आकांक्षा सोनावारे और कैप्टन शिवानी मनहास रही।
कैप्टन जोया ने इस सफर को अपने 10 साल से अधिक के कार्यकाल में आठ हजार घंटे से ज्यादा हवाई जहाज उड़ाने के अनुभवों में से एक बताया। विमान के यात्रियों ने भी इसे एक सुखद अनुभव बताया। बंगलूर हवाई अड्डे पर जब विमान पहुंचा था, तो काफी संख्या में मीडियाकर्मी टर्मिनल के समीप चारों महिला पायलटों के स्वागत के लिए मौजूद थे।