आवाज ए हिमाचल
गौरव कौशिक, कांगड़ा
10 दिसम्बर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कांगड़ा के गोपी चंद अग्रवाल को हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया है । वह मेन बाजार कांगड़ा के निवासी हैं ।
इन्हें सम्मान राशि योजना-2019 में विहित प्रावधानानुसार, लोकतंत्र प्रहरी मानते हुए योजना में विनिर्दिष्ठ प्रात्रता अनुसार 20 अगस्त से 12 हजार रूपए प्रतिमाह की दर यह सम्मान राशि प्रदान की है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गोपी चंद अग्रवाल को यह धनराशि देकेर उन्हें बधाई दी है। इस सम्मान पत्र में उन्होंने कहा की उनके द्धारा 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की आपातकालीन अवधि के दौरान प्रजातंत्र के अस्तित्व को बचाने तथा लोगों के मौलिक अधिकारों की बहाली हेतू आपके द्धारा किए गए संघर्ष व सहन की गई यातनाओं के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना 2019 के अंतर्गत इनको लोकतंत्र प्रहरी माना गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा दिये गए इस सम्मान के लिए गोपीचंद अग्रवाल ने राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है।