खुंडिया में तीन साल में पथ परिवहन निगम के सब डिपो के लिए भूमि नहीं मिली

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नरदेव कंवर ने बताया कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में तीन साल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगड़ु में घोषणा की थी की खुंडिया में हिमाचल पथ परिवहन निगम का सब डिपो खोला जाएगा। लेकिन आज इस घोषणा को किए हुए तीन साल हो गए हैं परंतु यह सब डिपो आज दिन तक धरातल पर नजर नहीं आ रहा है।उन्होंने हैरानी जताई कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित योजनाओं को भी यदि तीन साल में अमलीजामा नहीं पहनाया जाएगा तो किसकी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने हैरानी जताई कि चंगर क्षेत्र में खुलने वाला यह सब डिपो कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है।

इस सब डिपू के खुल जाने के बाद चंगर क्षेत्र में लोगों को परिवहन की कई सुविधाएं उपलब्ध होगी क्षेत्र में विकास के कई आयाम प्रस्तुत होंगे परंतु ना जाने किन कारणों से आज दिन तक यह परिवहन निगम का सब डिपू धरातल पर नजर नहीं आ पा रहा है जानकारों की मानें तो पता चला है कि सब डिपो के लिए भूमि ही अभी तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है जबकि ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला और चंगर क्षेत्र से संबंधित भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा इस सब डिपो को खुलवाने के लिए बराबर प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि खुंडिया में भूमि उपलब्ध नहीं हो रही है तो कोई अन्य स्थान पर इसका शिलान्यास करवा कर कहीं दूसरे स्थान पर इसे बनाया जा सकता है चंगर क्षेत्र में ऐसे कई स्थान हैं जैसे टिहरी लगड़ु सुरानी मझीन या ज्वालामुखी में इसे बनाया जा सकता है। परंतु यदि भूमि का विवाद यूं ही जारी रहा तो यह योजना यूं ही लटकी रह जाएगी। जिससे लोगों को इस योजना से मिलने वाले लाभों से वंचित होना पड़ेगा। इसलिए इस सब डिपो का शीघ्र ही भूमि चयन करके शिलान्यास करवाया जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके अन्यथा कांग्रेस पार्टी के लोग इसके लिए संघर्ष का मार्ग अपनाने के लिए विवश हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *