चिंतपूर्णी बाजार में ढाबे के अंदर कुक्‍कर फटा, धमाके की आवाज सुनकर सहम गए लोग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 फरवरी। चिंतपूर्णी बाजार में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक दुकान के अंदर जोर का धमाका हुआ। सुबह लगभग करीब 11 बजे एक ढाबे में दाल का चढ़ाया कुक्कर फट गया। आवाज इतनी तेज थी कि वहां आसपास के दुकानदार भी दुकानों से बाहर को भाग निकले। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

जिस वक्त कुक्कर फटा, उस समय ढाबे में भीड़ नहीं था और केवल कर्मचारी ही दोपहर के खाने की तैयारियों में लगे थे। कुक्कर फटने के बक्त धमाका इतनी जोर से हुआ कि वहां आसपास के लोग सहम गए। उक्त ढाबे की ईंटों की भट्टी के टुकड़े भी सड़क पर जाकर गिरे। अगर कोई बाहर होता तो चोटें लग सकती थीं, लेकिन किसी को नुक़सान नहीं हुआ।चिंतपूर्णी बाजार में काफी भीड़ रहती है। माता श्रीचिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों लोग हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। इस कारण यहां काफी भीड़भाड़ रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *