खराब मौसम में नदी नालों में जाने से करे परहेज:तहसीलदार शाहपुर नीलम राणा लोगों को रही जागरूक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 जुलाई।भारी वर्षा और खराब मौसम की संभावनाओं को देखते हुए शाहपुर प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि वह अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा को निश्चित करें। तहसीलदार शाहपुर नीलम राणा शाहपुर उपमंडल के गांव गांव जाकर अनाउंसमेंट कर क्षेत्रवासियों से आग्रह कर रही हैं कि भारी बरसात की आशंकाओं के दृष्टिगत वह स्वयं भी सुनिश्चित करें और लोगों को भी जागरूक करें कि कोई भी नदी, नालों या ऐसी जगहों पर न जाएं जहां किसी तरह का कोई खतरा उतपन्न होने की संभावना हो । लोगों से यह भी अपील की गई है कि कोई भी विना कारण घर से न निकले । तहसीलदार ने लोगों से कहा है कि यदि कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या दिखती है तो वह एसडीएम शाहपुर के कार्यालय में 01892-2370007 या आपात न. 1077 पर सूचित करें ताकि आवश्यक मदद समय पर उपलब्ध करवाई जा सके। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की उम्मीद जताई है ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा से बचाव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *