Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
27 अक्टूबर : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और कॉलेज में एग्जाम देने आई थी। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि आरोपी, राजस्थान के मेवात का रहने वाला है। उससे पूछताछ जारी है। आई-20 कार में सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया। लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने मेरी बेटी को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरेआम हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे।