आवाज ए हिमाचल
16 जनवरी । उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते करियाडा में एक व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार भाग सिंह (44) पुत्र ख्यालीराम गांव व डाकघर करियाडा तहसील देहरा ने अपने घर के कमरे के बीम में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि भाग सिंह घरेलू विवाद के कारण परेशान था, साथ ही आर्थिक तंगी को भी आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। वहीं घरवालों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। देहरा थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया देहरा पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है। वहीं उक्त मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।