Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
11 दिसम्बर: कस्बा बड़ा के धनपुर से जो सड़क बाया पथरीनाल होकर चौडू को जाती है वहां कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो सकती है । आलम यह है कि इस सड़क पर एक स्थान पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए डंगे के पास से सड़क धस गई है जिससे यहां दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना हुआ है ।

लोगों का कहना है कि इस सड़क को धसे हुए लगभग 5 महीनों से भी ऊपर का समय हो गया है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने आज दिन तक इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाई । विभागीय नजर अंदाजगी के चलते लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है । क्षेत्र के निवासी विनोद, रवि, दीनानाथ, अरविंद, राजीव, देव राज आदि ने विभाग के अधिकारियों से अतिशीघ्र इस सड़क को ठीक करने की मांग की है ताकि यहां कोई अप्रिय दुर्घटना घटित न हो सके । इस बारे में जब लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ नरेश कौशल से बात की तो उन्होंने बताया कि यह समस्या आज ही ध्यान में आई है अतिशीघ्र इसका समाधान होगा ।