Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
26 दिसम्बर। सोलन जिला में कंडाघाट के तहत गरू गांव में एक कार लगभग अढ़ाई सौ फुट गहरी खाई में गिर गई। दर्दनाक दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना का पता आज उस समय लगा, जब गरू गांव में खड्ड के साथ बन रही पानी की कूहल बनाने वाले मजदूर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक कार खड्ड में गिरी है और उसमें एक शव है। मजदूरों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी, जिन्होंने कंडाघाट पुलिस को सूचित किया।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की अभी तक पहचान नही हो पाई है। डीएसपी हैडक्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।