Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
3 नवम्बर : पुलिस ने सोमवार को नाके के दौरान चार लोगों को एक किलो छह ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डोहलुनाला के फोजल के पास नाका लगाया था।
इस दौरान फोजल की ओर से आई कार (एचपी 01 एम 9797) को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। कार में सवार लोग पुलिस को देखकर घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो एक किलो छह ग्राम चरस बरामद हुई।
कार में कुल चार लोग भेथे हुए थे| मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।