Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । सीएम जयराम ठाकुर के अनुसार ऊना में 400 करोड़ का निवेश कर दो प्रमुख परियोजनाएं स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इथेनॉल प्लांट और उच्च क्षमतायुक्त रेल-फैड पीओएल टर्मिनल स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ऊना जिला में लगभग 70 एकड़ भूमि प्रदान करेगी। इन परियोजनाओं के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने के साथ राज्य के विकास को और गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने ऊना जिला में 125 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता का अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है।