Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
29 मई । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लागू कोरोना कर्फ्यू में एक जून से आंशिक ढील दी जाएगी। इस दौरान अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में राहत नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश में सभी जगह 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी खोले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा।
इसमें रात आठ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में कोरोना कर्फ्यू पर प्रमुखता से चर्चा की और इस दौरान कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर सहमति बनी। वहां एक जून से उद्योग, दुकान तथा बाजारों को राहत दी जाएगी।