Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
19 जुलाई । बॉर्डर और अन्य जगहों पर लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं। एक बार तो वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से हमला भी हो चुका है। इसके बाद ड्रोन दिखने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसे में इस साल स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में ड्रोन से निपटना एक बड़ी चुनौती है।
वायुसेना स्टेशन पर हमले के बाद करीब 20 बार ड्रोन देखा जा चुका । आतंकी संगठन बड़े स्तर पर स्वतंत्रता दिवस से पहले ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियार भेजना चाहते हैं ताकि कश्मीर में मौजूद आतंकियों तक ओजी वर्करों की मदद से हथियार पहुंचाए जाएं।
आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी बड़े हमले को अंजाम भी दे सकते हैं। इसके लिए अगले एक महीने तक ड्रोन से हथियार फेंकने की घटनाएं बढ़ सकती हैं।