आईजीडी ने मनाया हैन्ड वॉश डे

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
                    शांति गौतम बीबीएन 

14 अक्तूबर। ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर आई. जी. डी. व भोजिया डेन्टल कॉलेज व हॉस्पिटल द्वारा ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुरा मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ साथ व्यक्तिगत साफ सफाई व स्वच्छता विशेषकर हाथों पर डाक्यूमेंट्री मूवी द्वारा जागरूक किया गया । जिसमें छात्रों को दिखाया गया कि हमे अपने हाथों को किस प्रकार धोना चाहिए,

हाथ न धोने से हमे कौन कौन सी बीमारिया लग सकती है और आगे चलकर भयकर बीमारी का रूप ले सकती है । इसी के साथ साथ हेल्थ वर्कर सुनीता ठाकुर ने छात्रों से हाथ धोने की सम्पूर्ण विधि भी दोहराई । भोजिया डेंटल हॉस्पिटल से डॉक्टर पुनीत कौर व संचित कुमार द्वारा छात्रों को ओरल हेल्थ अवेयरनेस के प्रति जागरूक किया गया।

प्रोग्राम ऑफिसर बलजिंदर सिंह ने बताया शिविर में 102 छात्रों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामश भी दिया गया। ग्लेनमार्क फाउंडेशन की तरह से सभी छात्रों को मास्क भी बांटे गए। उप प्रधानाचार्य मुनीश मलिक की अध्यक्षता मे कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए यह हैंड वाशिंग डे मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *