18 अक्टूबर को थमेंगे एचआरटीसी बसों के पहिए

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

14 अक्तूबर। प्रदेश में 18 अक्तूबर को एचआरटीसी की बसों के पहिए थमने वाले हैं । वित्तीय लाभ न मिलने के कारण निगम के चालकों और परिचालकों ने एक दिन के लिए काम छोड़ो आंदोलन का ऐलान किया है। हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष प्यार सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि परिवहन कर्मचारी पिछले दो माह से आंदोलन कर रहे हैं।

निगम कर्मचारियों एवं पेंशनर्ज की लगभग 582 करोड़ रुपए के अनेक वित्तीय लाभ की देनदारियां वर्षों से लंबित है और यह आगे भी जमा हो रही है। यह वित्तीय लाभ अन्य विभागों के कर्मचारियों को बहुत पहले जारी हो चुके हैं, लेकिन निगम ने कर्मचारियों को वित्तीय लाभ न देने का मन बना लिया है।

वित्तीय मांगों के अतिरिक्त एचआरटीसी को रोडवेज का दर्जा देना, भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करना आदि अनेक समस्याएं समाधान के लिए कर्चमारी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन निगम प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रहा है, जिसकी वजह से कर्मचारियों में रोष पैदा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *