आवाज़ ए हिमाचल
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाहित महिला और उसकी मासूम बच्ची को जिंदा जला दिया गया। इस घटना में मासूम बच्ची की मौत हो गई है जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार और सोमवार की रात करीब दो बजे गहरी नींद में सो रही मां और नौ माह की मासूम बच्ची को महिला के जेठ ने डीजल डालकर ज़िंदा जला दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मां बेटी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने नौ महीने की मासूम को मृत घोषित कर दिया। महिला का पति नौकरी के सिलसिले में बाहर गया था। पुलिस अवैध संबंध के अलावा प्रॉपर्टी के विवाद के हिसाब से मामले की जांच कर रही है। आरोपी जेठ की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर हरैया में रात करीब दो बजे उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के रहने वाले शिवनाथ की 30 वर्षीय पत्नी राम श्री और उसकी नौ माह की बेटी आशिकी जो एक ही चारपाई पर सो रही थी। अचानक चारपाई में आग लगने से जलने लगी। उसी के पड़ोस में दूसरी चारपाई पर तीन बच्चे सो रहे थे। शोर सुनकर बाकी परिवार के लोग और गांव के लोगों ने दोनों को किसी तरह बचाया और आग लगने से झुलसी मां -बेटी दोनों को सीएचसी मल्लावां पर भर्ती कराया। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए जाते समय रास्ते में 9 माह की मासूम ने दम तोड़ दिया जबकि मां का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
मृतक बच्ची का पिता लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है और वह कुछ दिन पूर्व ही गांव से लुधियाना गया है। महिला के चचिया ससुर ने उसके जेठ परमेश्वर पर महिला और उसकी पुत्री पर डीजल डालकर ज़िंदा जलाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पाकर एसपी राजेश द्विवेदी , एसएसपी नृपेंद्र सहित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे। एसपी के मुताबिक परिवार वालो की शिकायत के आधार पर आरोपी जेठ की तलाश की जा रही है जो फरार है। पुलिस इस मामले में अवैध संबंध के अलावा प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
‘