आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है। टीवी पर गैंगस्ट का इंटरव्यू देखने के बाद दिल्ली की दो नाबालिग लड़कियों में लॉरेंस बिश्नोई से मिलने का ऐसा क्रेज चढ़ा की वह परिवार वालों को झूठ बोलकर उससे मिलने केंद्रीय जेल तक पहुंच गईं। जेल तक पहुंची इन लड़कियों में एक 9वीं और एक 8वीं की छात्रा है। दोनों अपने परिजनों को अमृतसर जाने का कहकर दिल्ली की शकूर बस्ती से फाजिल्का की टिकट लेकर ट्रेन में बैठ गई और बठिंडा रेलवे स्टेशन पर उतर गई। इसके बाद ऑटो से दोनों लड़कियां केंद्रीय जेल तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों जेल के बाहर की फोटो खींचने और सेल्फी लेने लगीं।
इस दौरान जेल के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की। पुलिस ने दोनों लड़कियों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। एक जेल अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कियों के फोन में लॉरेंस की काफी फोटो मिली हैं। जेल अधीक्षक एनडी नेगी ने बताया कि दोनों से प्राथमिक पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने दिल्ली से यहां आई हैं।
बता दें कि हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उसने सिद्धूमूसेवाला की हत्या को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। लॉरेंस ने बताया कि मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ नहीं है, सिद्धू को गोल्डी बराड़ ने मरवाया था। गैंगस्टर जेल के अंदर से ही वीडियो कॉल के जरीए टीवी चैनल से जुड़ा था।