होटल प्रबंधक को भेजी थी लोकेशन
आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में एक रशियन महिला को रेस्क्यू किया गया है। महिला पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के त्रिउंड में ट्रैकिंग पर गई थी, लेकिन रास्ता भटकने के कारण लापता हो गई थी। उसे SDRF की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद रशियन महिला यूलिया युदिना ने SDRF की टीम का थैंक्स कहकर आभार जताया, वहीं उसने उन्हें डिस्टर्ब करने के लिए सॉरी भी कहा।रेस्क्यू किए जाने के बाद टीम के साथ रशियन महिला।
SDRF के DSP सुनील राणा ने बताया कि धर्मशाला के त्रिउंड के पास भागसूनाग वाटरफॉल एरिया में ट्रैकिंग के दौरान रूसी पर्यटक महिला यूलिया युदिना (51) रास्ता भटक गई। यूलिया युदिना ने अपने मोबाइल फ़ोन से लोकेशन अपने होटल प्रबंधक को भेजकर हेल्प की गुहार लगाई थी। जिस पर होटल प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना जिला पुलिस प्रशासन को दी।
प्रशासन ने तत्काल 17 सदस्यीय टीम को रवाना किया। रशियन महिला का मोबाइल फ़ोन बैटरी खत्म होने के बाद स्विच ऑफ हो गया था। ऐसे में रात्रि के समय उसकी लोकेशन ढूंढ़ना काफी मुश्किल था। SDRF टीम ने वॉटरफॉल एरिया स्थित शिवा कैफे से ट्रैकिंग शुरू की, लेकिन उनका सामना तेंदुए से हुआ। तेंदुआ बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चला गया। इसके बाद टीम ने फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रात करीब 12:30 बजे जंगल से जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आधे घंटे तक चीखने-चिल्लाने की डायरेक्शन में ढूंढा। SDRF टीम ने आखिरकार उसे एक चीड़ के पेड़ के नीचे हताश होकर बैठा पाया।