आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
05 अप्रैल।प्रदेश के साथ साथ कोरोना वायरस नूरपुर उपमंडल में भी अपने पैर पसारने लगा है। अब एसडीएम नूरपुर सहित तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। ये तीनो कर्मचारी एसडीएम कार्यालय में ही तैनात हैं, लिहाज़ा एहतियात के तौर पर नूरपुर एसडीएम कार्यालय आगामी 48 घण्टों के लिए बन्द कर दिया है।
इस दौरान एसडीएम संयुक्त कार्यालय में कोई भी कार्य नही होगा। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनकी और उनके कार्यालय के तीन अन्य कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि एसओपी के तहत एसडीएम संयुक्त भवन को 48 घण्टों के लिए बंद किया गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों में जो लोग उनके और उनके कार्यालय के कर्मचारियों के सम्पर्क में आये हैं, वह अपना कोविड टेस्ट करवाकर खुद को आइसोलेट करें। बता दें कि बीते शनिवार को नूरपुर में एक साथ दस लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे और अब एसडीएम सहित अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है।