आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
09 फरवरी।पहाड़ी क्षेत्र साई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सलिंदर को 1000000 रुपए का जरनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस का चेक दिया। इस संबंध में शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि सलिंदर के पति नंदलाल ने बैंक में खाता खोल रखा था और उसके उपरांत उन्होंने ₹500 सालाना जनरल एक्सीडेंट इंश्योरेंस की पॉलिसी ले रखी थी।दिनांक 22-07- 2019 को नंदलाल का एक्सीडेंट जयपुर में हुआ जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई और वे पीछे अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित अपनी माता को अकेले छोड़ गए थे। इस उपरांत सरकार ने उनके परिवार को 1000000 रुपए की राशि देकर सहायता की ।इस उपरांत शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जिसका हमारी शाखा में खाता है उसे चाहिए कि वह इस प्रकार की जर्नल एक्सीडेंट इंश्योरेंस का फायदा लें जिसमें की सरकार में ₹100 सालाना पर ₹200000 ₹200 सलाना पर ₹400000 ₹500 सालाना पर 1000000 रुपए और 1000 सलाना पर 2000000 रुपए एसबीआई जनरल एक्सीडेंट इंश्योरेंस देती है।अंत में नंदलाल के परिवार ने शाखा प्रबंधक इंश्योरेंस कंपनी का धन्यवाद किया।