KBC में हिस्सा ले चुकी है किनौर हादसे की मृतक डॉ दीपा शर्मा, शाहीन बाग प्रदर्शन में भी थी एक्टिव 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

26 जुलाई। हिमाचल प्रदेश  के किन्नौर  में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ।यहां किन्नौर के सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई।मृतकों में आयुर्वेद डॉक्टर दीपा शर्मा भी हैं।दीपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। वे केबीसी में भी हिस्सा ले चुकी हैं। इतना ही नहीं नागरिकता कानून (CAA) को लेकर शाहीन बाग (shaheen bagh) में हुए प्रदर्शन के दौरान भी वे काफी एक्टिव रही थीं। उस वक्त उन पर हमला भी हुआ था। दीपा का इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ था।

दीपा की प्रोफाइल के मुताबिक, वे आयुर्वेद डॉक्टर के अलावा सोशल पॉलिटिकल ऑब्जर्वर, राइटर थी।उन्हें घूमना, फोटोग्राफी करना और लोगों से मिलकर उनके राजनीतिक और सामाजिक विचार जानना अच्छा लगता था। वे सोशल वर्कर भी थीं और एनजीओ की सहायता से लोगों की मदद भी करती थी। वे जयपुर के श्याम नगर में अपनी मां और बेटी के साथ रहती थीं।घर पर उनकी मौत की खबर सुनकर आस पड़ोस में मातम छा गया। दीपा की मां और बहन बेंगलुरु में थी। उनका एक भाई भी है, जो महाराष्ट्र में काम करता है।दीपा ने मौत के कुछ देर पहले ही किनौर से अपनी फ़ोटो शेयर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *