IPL 2023: कल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खिलाड़ी करेंगे अभ्यास, टीमें पहुंची 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमित पराशर, धर्मशाला। विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दो IPL मैच होने जा रहे हैं। इसको लेकर जहां रविवार को पंजाब किंग्स की टीम खिलाड़ी धर्मशाला पहुंची। वहीं, आज दोपहर बाद स्पेशल चार्टर विमान के जरिए दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची। इस दौरान दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ियों का एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया। इसके बाद स्पेशल गाड़ियों और कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ियों को धर्मशाला के लिए किया गया। सौरभ गांगुली व रिकी पोंटिंग भी धर्मशाला पहुंचे हैं।

किंग्स पंजाब की टीम 16 मई 2023 शाम 4.30 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी और 16 मई को शाम 6 से 9 बजे तक दिल्ली कैपिटल टीम के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी मैच को लेकर अभ्यास करते नजर आएंगे। दर्शक भी दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वार्नर को छक्के चौके लगाते हुए देखने को भी बेकरार नजर आ रहे हैं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाना है। इन मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच से ठीक पहले पर्यटकों ने भी धर्मशाला की और रुख करना शुरू कर दिया है। भारी संख्या में पर्यटक और क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंच रहे हैं।

कांगड़ा हवाई अड्डे के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का हजूम

कांगड़ा हवाई अड्डे के बाहर आज क्रिकेट प्रेमियों का भी हजूम देखने को मिला जो अपने चहेते खिलाड़ी के एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे वही कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने अपने चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ फोटो लेने की भी कोशिश की लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण किसी भी व्यक्ति को खिलाड़ियों के सुरक्षा घेरे में नहीं जाने दिए गया जिस कारण क्रिकेट प्रेमियों को भी कहीं न कही मायूसी का सामना करना पड़ा इसी के साथ अब क्रिकेट प्रेमी भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन व दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वार्नर की धुंआधार पारी देखने को भी बेताब नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *