आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 25 फरवरी। धर्मशाला में 25 और 26 फरवरी को होने वाले टी- 20 मैच के लिए श्रीलंका की टीम कप्तान दासुन शनाका सहित धर्मशाला पुहंच गई है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच जीत चुकी भारतीय टीम आज शाम 3:20 तक धर्मशाला पहुंच जाएगी। यहां से दोनों टीमों को विशेष बसों के जरिए कंडी स्थित होटल रेडिसन पहुंचाया जाएगा।
श्रीलंका की टीम जब गगल हवाई अड्डे पर पहुंची तो प्रशंसकों ने बाहर से हाथ हिलाकर अपने पंसदीदा खिलाडि़यों का अभिवादन किया, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए अन्य राज्यों से भी क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंच रहे हैं।
वहीं, मैच से पहले खिली धूप ने दर्शकों को राहत दी है। इससे पहले यहां हुए दो मैच बारिश के कारण धूल चुके हैं। पिछले कल हुई बारिश और ओलो ने दर्शकों को थोड़ा मायूस जरूर कर दिया था, लेकिन आज पूरा दिन धूप खिली रहने से दर्शकों को अब दोनों मैच के सफल होने की उम्मीद जग गई है।
पुलिस जत्था पूरे धर्मशाला क्षेत्र में फैल गया है। ट्रैफिक से लेकर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। स्टेडियम में बिना वजह किसी को एंट्री नहीं दी जा रही। ग्राउंड को अच्छे से सुखाया जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि परिसर में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति एंटर न हो।