HPBOSE: 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित; टाप 10 में लड़कियों का दबदबा, ऐसे करें चैक

Spread the love

बिलासपुर की वाणी ने हिमाचल भर में किया टॉप

आवाज़ ए हिमाचल 

विक्रम चंबियाल, धर्मशाला

18 जून।  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा परिणाम 93.95 फीसद रहा है। 82342 परीक्षार्थी पास हुए हैं, 3379 को कंपार्टमेंट आई हैं, जबकि 1889 फेल हुए हैं। तीनों स्ट्रीम में ज्यादातर सरकारी स्कूलों ने बाजी मारी है। आटर्स की टापर्स लिस्‍ट में सभी लड़कियां ही हैं। टाप 10 में लड़कियों का दबदबा रहा है।

आट्र्स की बात करें, तो पहले स्थान पर घुमारवीं के सरकारी स्कूल की वाणी गौतम ने बाजी मारी है। वाणी ने 494 अंक हासिल कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।बात अगर कॉमर्स की करें, तो तनीषा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर मेंं टॉप किया है, जबकि साइंस में हमीरपुर के क्षितिज ने 493 अंक हालिस कर प्रदेश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है। बात अगर तीनों स्ट्रीम की करें तो घुमारवीं स्कूल की वाणी ने टॉप किया है।

टर्म दो की परीक्षाएं देने के बाद से वार्षिक परिणाम को इंतजार कर रहे एक लाख के करीब विद्यार्थियों काे आज नतीजे मिल गए। शिक्षा बोर्ड अध्‍यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी व सचिव की ओर से पौने 12 बजे पत्रकार वार्ता बुलाई गई थी। जमा दो कक्षा में करीब 87 हजार 871 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org और जागरण जोश की वेबसाइट www.jagranjosh.com पर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *