आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र बुधवार को धर्मशाला के रेडिसन ब्लू होटल में शुरू हुआ। पर्यटन नगरी में शुरू हुए इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में दुनिया भर के 20 देशों के करीब 70 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विज्ञान एवं तकनीकी विषयों पर इस सम्मेलन में गहन मंथन हो रहा है। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के पहले दिन करीब 8 घंटे तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विषय पर मंथन होगा। शाम 5 बजे तक यह अहम बैठक चलने वाली है।
धर्मशाला में होने वाली महत्वपूर्ण जी-20 बैठक से पहाड़ की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं, इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से अब हिमाचल और खासकर धर्मशाला की वैश्विक ब्रांडिंग भी हो रही है। दुनिया भर के अलग-अलग देशों से यहां पहुंचे विदेशी मेहमानों के लिए पहाड़ी व्यंजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष आयोजन किया गया है।