आवाज़ ए हिमाचल
08 नवंबर।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से सामरिक दृष्टि से देश के लिए महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन के निर्माण के लिए शत-प्रतिशत केंद्रीय निधि प्रदान करने का आग्रह किया है। सीएम ने रविवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य सरकार के पास सीमित साधन हैं।
इस योजना के लिए केंद्र पूरी धनराशि प्रदान करे, क्योंकि यह रेललाइन देश और प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।मुख्यमंत्री ने राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार और रेल लाइनों के लिए नए रूट चिन्हित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्य तौर पर सड़कें ही संपर्क का मुख्य साधन हैं।
प्रदेश सरकार राज्य में हवाई संपर्क को भी सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है। रेल नेटवर्क का विस्तार प्रदेश की पुरानी मांग है और भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन से प्रदेश में संपर्क सुविधा अधिक सुदृढ़ होगी। बता दें कि रविवार को दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला लौट आए हैं।
* बल्क ड्रग पार्क के लिए राजनाथ सिंह से मांगा सहयोग
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और प्रदेश में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना से प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा।