आवाज़ ए हिमाचल
13 मई। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पंचायत शाहपुर से संवाद कर कोरोना महामारी को लेकर फीडबैक लिया।मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोरोना कर्फ्यू के दौरान पंचायत द्वारा लोगों को जागरूक करने बारे किए जा रहे कार्यों,घरों में आइसोलेट कोविड मरीजों की देखरेख,बाहरी राज्य से आ रहे लोगों की व्यवस्था बारे जानकरी ली।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उष्मा चौहान ने मुख्यमंत्री को कोरोना को लेकर पूरी फीडबैक दी।उष्मा चौहान ने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर ने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रत्येक वार्ड में दो-दो लोगों की तैनाती की है,जो वार्डों को समय-समय पर सैनिटाइज कर रहे है।उन्होंने कहा कि शाहपुर बाजार,बैंक कार्यालय व अन्य मुख्य क्षेत्रों को रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है।
लोगों को हर्बल काढ़ा वितरित किया जा रहा है।बाहर से आने वाले लोगों को सरकार की गाइडलाइन की जानकारी देने संग 14 दिन के लिए होम क्वारन्टीन होने की सलाह दी जा रही है तथा उन पर पार्षदों के माध्यम से पूरी नजर रखी जा रही है।उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों से फोन के माध्यम से बात की जा रही है तथा उन्हें हौसला देने संग उनका कुशल क्षेम भी जाना जा रहा है।इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ने भी मुख्यमंत्री को कोरोना महामारी के दौरान किए जा रहे कार्यों को लेकर फीडबैक दी।इस पर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।उन्होंने पार्षदों से कोविड मरीजों की हर सम्भव सहायता करने का आग्रह किया तथा सेनेटाइजेशन के साथ-साथ स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखे।इस मौके पर पार्षद किरण कौशल,उषा शर्मा,शुभम ठाकुर,आज़ाद कुमार भी मौजूद रहे।