आवाज ए हिमाचल
25 जनवरी। शहर के माल रोड पर चिल्ड्रन पार्क के समीप एक मेडिकल शॉप में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने साथ लगती दुकानों को भी अपनी चपेटे में ले लिया। इस अग्निकांड में हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन तीन दुकानों सहित पूरी बिल्डिंग काफी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों की सहायता से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंचे उपायुक्त सोलन केसी चमन व एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव ने स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली क दुकान के मालिक व उनके कर्मचारी उस पर काबू नहीं कर पाए। मेडिकल शॉप में रखीं दवाइयों व अन्य सामान ने जल्द ही आग पकड़ ली। यह आग साथ लगती कपड़े व जूतों की दुकानों तक भी पहुंच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाडि़यां मौके पर पहुंची और कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। जैसे ही आग की लपटें कुछ कम हुई तो स्थानीय लोगों ने दोनों दुकानों से बचे हुए सामान को बाहर निकालना आरंभ किया। इस कार्य में पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने भी उनकी सहायता की। करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव ने भी दमकल कर्मियों व पुलिस कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए और वह स्थिति का जायजा लेते रहे।