आवाज़ ए हिमाचल
10 मई।कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा के पास 47,000 रुपये की नकदी है। उनके पास 50 ग्राम गोल्डन ज्वेलरी, जिसकी कीमत 3,50,000 है। कुल मिलाकर 18 लाख 42 हजार 327 रुपये की चल संपत्ति कांग्रेस प्रत्याशी के नाम दर्ज है। 1,03,939 रुपये की कृषि योग्य भूमि दर्ज है। जबकि गैर कृषि योग्य भूमि 3,30,521 रुपये की दर्ज है।कांग्रेस प्रत्याशी के पास व्यावसायिक भवन भी हैं। कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये के कॉमर्शियल भवन कांग्रेस प्रत्याशी के नाम दर्ज है। जबकि रिहायशी भवन भी कांग्रेस प्रत्याशी के पास है। जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 63 लाख 20 हजार 77 दर्ज है। कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर एक पुलिस थाना में केस भी रिकॉर्ड दर्ज है। 30 लाख 23 हजार 198 की देनदारियां भी हैं। आईसीआईसीआई बैंक ऊना की ब्रांच में 24,494 और उक्त ब्रांच में 2,642 रुपये और इसी बैंक के अन्य खाते में 2,65,968 रुपये जमा हैं।एचडीएफसी बैंक की शाखा में 5,52,257 रुपये और इसी बैंक की शाखा में विवेक इंटरप्राइजेज के नाम से चालू खाते में 11,524 रुपये, फन एंड फूड के नाम से इसी बैंक की शाखा के खाते में 3268 रुपये और एसबीआई ऊना की ब्रांच में 6,170 रुपये जमा हैं। जबकि पोस्ट ऑफिस में 2,88,000 की आरडी 1,10,000 की एक अन्य आरडी पोस्ट ऑफिस ऊना में दर्ज है। जबकि 5,30,000 की टोयोटा इनोवा मॉडल की गाड़ी है। 1,90,000 की कीमत की बीट मॉडल की कार है।