आवाज़ ए हिमाचल
05 मई।आईपीएल 2024 के धर्मशाला में हुए 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 139 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी झटके।धर्मशाला में इस जीत के साथ चेन्नई ने पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया। पंजाब ने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड चेपॉक में हराया था। इसी के साथ चेन्नई के खिलाफ पंजाब की जीत का सिलसिला भी थम गया। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह में से पांच मैचों में पंजाब की टीम ने जीत हासिल की थी। छठे मैच में सीएसके ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके लखनऊ और हैदराबाद के समान अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में बाकी दोनों टीमों से आगे है। सीएसके के 11 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ 12 अंक हो गए हैं। इस जीत ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, यह पंजाब की टीम के लिए सातवीं हार रही। टीम आठ अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। चेन्नई का अगला मैच 10 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है। वहीं, पंजाब की टीम नौ मई को धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से भिड़ेगी।पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने अजिंक्य रहाणे का विकेट आसानी से गंवा दिया था। वह नौ रन बना सके। इसके बाद डेरिल मिचेल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। उन्होंने इस ओवर में लगातार दो गेंद पर ऋतुराज और फिर शिवम दुबे को पवेलियन भेजा। ऋतुराज ने 21 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।वहीं, दुबे लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। डेरिल मिचेल 19 गेंद में दो चौका और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। फिर मोईन अली भी 17 रन और मिचेल सैंटनर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंद में 17 रन बनाए। हालांकि, रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी खाता नहीं खोल सके। पंजाब की ओर से राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले। सैम करन को एक विकेट मिला।जवाब में पंजाब की शुरुआत भी खराब रही थी। तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (7) और राइली रूसो (0) को बोल्ड किया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 53 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को मिचेल सैंटनर ने तोड़ा। उन्होंने शशांक को सिमरजीत के हाथों कैच कराया। शशांक 20 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इसके बाद जडेजा का कहर देखने को मिला। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह, सैम करन और आशुतोष शर्मा को पवेलियन भेजा।प्रभसिमरन ने 23 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। वहीं, करन सात रन और आशुतोष तीन रन बना सके। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे सिमरजीत सिंह ने जितेश शर्मा (0) और हर्षल पटेल (12) को पवेलियन भेजा। शार्दुल ठाकुर ने राहुल चाहर (16) को आउट किया। पंजाब की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 139 रन ही बनाए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने तीन विकेट लिए। वहीं, तुषार और सिमरजीत को दो-दो विकेट मिले। सैंटनर और शार्दुल को एक-एक विकेट मिला।